सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। राज्य में डेंगू अपना पैर पसार रहा है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। डेंगू और डेंगू से निपटने के लिए दार्जिलिंग जिलाशासक एस पन्नमबलम ने आज एक जरूरी बैठक की है।
इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंदन घोष, सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया समेत विभिन्न ब्लॉक के बीडीओ, समेत स्वास्थ्यअधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने डेंगू से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
इस संबंध में एस पन्नमबलम ने कहा कि डेंगू हर साल की तुलना में इस बार काफी कम है। अधिकारियों को डेंगू जागरूकता पर कड़ा संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में डेंगू से अब तक 19 लोग प्रभावित हुए हैं और महकमा इलाके में 34 लोग प्रभावित हुए हैं।