जलपाईगुड़ी,14दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी शहर संलग्न डेंगूयाझार चाय बागान में भालू का आतंक देखा जा रहा। बताया गया है कि सोमवार शाम को बागान के 20 नंबर सेक्शन में चाय बागान के चौकीदार और कुछ श्रमिकों ने भालू की तरह दिखने वाले एक जानवर को देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। खबर मितले ही रात को ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बागान में पैरों के निशान भी देखे गए। इसके बाद इलाके के लोगों को सतर्क किया गया। वन विभाग ने आज सुबह से ही भालू की तलाश शुरू कर दी है। वनकर्मी भालू की तलाश में ड्रोन की मदद से बागान की निगरानी कर रहे हैं।
इस बीच बागान प्रबंधन ने श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बागान का काम बंद करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हाक कि पिछले मंगलवार को जलपाईगुड़ी शहर के तीस्ता उद्यान में एक अज्ञात जानवर के पैरों के निशान देखकर इलाके में भालू की दहशत फैल गई थी। घटना के ठीक 7 दिन बाद शहर संलग्न डेंगूयाझार चाय बागान में भालू की दहशत फैल गई है।