सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के कारण पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया हैै।लाॅकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। इस स्थिति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों से सहायता करने को कहा हैै। मुख्यमंत्री के इस बात को ध्यान में रखते हुए दार्जिलिंग जिला पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति ने सहायता का हाथ बढ़ाया है।
दार्जिलिंग जिले के पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 लाख 50 हजार 400 रूपये दिये गये है। दार्जिलिंग जिले के 317 शिक्षक-शिक्षिकाएं मिलकर ऑनलाइन व चेक के माध्यम से उक्त रूपये दिये है।। शुक्रवार सुबह मंत्री गौतम देव के हाथों में शिक्षक समिति के जिला अध्यक्ष डाॅक्टर सुप्रकाश राय ने 56 हजार 253 रूपये के कुल 37 चेक सौंपे। डाॅक्टर सुप्रकाश राय ने कहा कि बाकी 3 लाख 93 हजार 747 रूपये ऑनलाइन के माध्यम से दिया जायेगा।