सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। उनकी मांग है कि भारत में सभी बैंक कर्मचारियों के लिए वेतन निर्धारित करना होगा।
संगठन का आरोप है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी केंद्र सरकार से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बताया गया है कि हड़ताल के आह्वान के पहले केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका यह प्रयास भी विफल रहा। इसलिए बाध्य होकर उन्हें दो दिन की बैंक हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा। 31 जनवरी से 01 फरवरी को सभी बैंक बंद रहेंगे, जबकि निजी बैंक भी इस हड़ताल में शामिल हुए है।
बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य श्यामल साहा ने कहा कि अगर उन्हें मार्च महीने मेें केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो वे लोग 1 अप्रैल से पूरे भारत में अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगे।