सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ, रेलवे, बैंक, पेट्रोलियम समेत 46 राष्ट्रीय संस्थाओं के कथित निजीकरण के प्रतिवाद में व एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर रद्द करने की मांग, जेएनयू में हमले के प्रतिवाद सहित 12 सूत्रों मांगों के समर्थन में केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया हैै।
इस हड़ताल का समर्थन करने हेतु मंगलवार को सिलीगुड़ी में एसयूसीआई (सी) की ओर से एक रैली निकाली गयी। यह रैली सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। इस दौरान शहर के मुख्य सड़कों पर पथसभाएं भी की गयी।
एसयूसीआई (सी) के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम भट्टाचार्य, जिला कमिटी के सदस्य समेत अन्य सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे। एसयूसीआई (सी) के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि वे लोग 10 ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत 8 जनवरी की हड़ताल का समर्थन करेंगे। आज इस रैली के माध्यम से आम लोगों से हड़ताल को सफल बनाने के लिये आह्वान किया गया है।