सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। देशबंधुपाड़ा हिमाचल संघ के सदस्यों ने पीड़ित एक बुजुर्ग नौकरानी को उसके घर भेजने की व्यवस्था की है। बुधवार को क्लब के सदस्यों ने उक्त बुजुर्ग नौकरानी को नगद 10 हजार रूपये व कुछ खाद्य सामग्रियां देकर उसे घर भेजने की व्यवस्था की।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी में उक्त बुजुर्ग नौकरानी पर अत्याचार करने का आरोप सिलीगुड़ी काॅलेज के अध्यापिका मौमिता मंडल व उसके पति के खिलाफ उठा था। सोमवार को बुजुर्ग नौकरानी ने फ्लैट से निकल कर स्थानीय हिमाचल क्लब में जाकर आश्रय लिया था और पूरी घटना की जानकारी क्लब के सदस्यों को बतायी थी।। इसके बाद क्लब के सदस्य मौके पर पहुंचे। साथ ही सिलीगुड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
नौकरानी के शिकायत के आधार पर अनिर्वाण सरकार को हिरासत में लिया गया था। बातया गया है कि नौकरानी के बकाया रूपये देने का वादा करने के बाद अनिर्वाण सरकार को रिहा किया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद भी उक्त दंपति ने अपना वादा पूरा नहीं किया।
वहीं, घटना के बाद से बुजुर्ग नौकरानी हिमाचल संघ के सदस्यों के देखरेख में रह रही थी। बुजुर्ग की सहायता करने के लिये स्थानीय कई समाजसेवी लोग आगे आये है। उन लोगों की मदद से ही आज बुजुर्ग नौकरानी अपने घर लौटी है।