सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने देशबंधु पाड़ा स्थित सुब्रत शिशु उद्यान को आधुनिक पार्क बनाने और दिवंगत पूर्व चेयरमैन स्वपन सरकार की मूर्ति स्थापित करने की पहल की है। बताया गया है कि देशबंधु पाड़ा स्थित सुब्रत शिशु उद्यान की हालत जर्जर हो गई है। वर्तमान नगर बोर्ड ने पार्क को फिर से नए तरीके से सजाने की पहल की है। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने पार्क का जायजा लिया।
पार्क के जायजा लेने के बाद गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले छोटे-छोटे पार्कों का अच्छी तरह से निर्माण किया जाएगा। साथ ही पौधे और आधुनिक खेल उपकरण लगाए जाएंगे। शहर में कई वरिष्ट लोग थे,जिन्हें किसी बोर्ड ने याद करने के बारे में सोचा नहीं है।
इस बोर्ड ने वरिष्ट व्यक्तियों की मूर्ति स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सुब्रत शिशु उद्यान में दिवंगत चेयरमैन स्वपन सरकार की मूर्ति स्थापित की जाएंगी।
