सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने देशी व विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनजेपी आईओसी गेट के सामने एक होटल में अभियान चलाकर उक्त अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल के आड़ में शराब बेच रहा था। आज दोपहर को उक्त होटल में अभियान चलाकर देशी-विदेशी अवैध शराब बरामद की गयी। इस घटना में होटल मालिक मिथुन दास समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनजेपी पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।