सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर भक्ति नगर थाना पुलिस ने बीएसएफ रोड पाइपलाइन इलाके में अभियान चलाकर एक दुकान से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दुकानदार कविन छेत्री(31) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक फास्ट फूड की दुकान में अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद एक अभियान चलाकर दुकान से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त की गई। इसके बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।