सिलीगुड़ी,11 जून (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात एनजेपी थाना संलग्न घोड़ा बाड़ी इलाके में एक घर में अभियान चलाया और भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद की।
साथ ही कमल राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यक्ति लंबे समय से घर में अवैध रूप से शराब रख कर धंधा चला रहा था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।