सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। “देश के लोग सीएए को न मानते हैं और ना ही कभी मानेंगे”। आज सिलीगुड़ी में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यह बात कही।
सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में तीसरे सरस मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायत मंत्री पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सीएए के संबंध में कहा कि “देशवासी इस कानून को नहीं मानते”। “विद्यार्थी, युवा, श्रमिक एवं सभी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं”। उन्होंने कहा कि “देश के 90 प्रतिशत लोग सीएए के खिलाफ हैं”। साथ ही उन्होंने कहा कि “जब तक केंद्र सरकार अपना विचार नहीं बदलती, तब तक सीएए के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा”।