सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत देवीडांगा इलाके में एक युवक की रहस्यमय मौत की घटना सामने आई। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फेल गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने घर की खिड़की खोली तो देखा कि देवीडांगा के क्वार्टर लाइन इलाके में रहने वाले एक 25 वर्षीय पार्थो लोहार नामक युवक को एक पेड़ से लटका देखा।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रधान नगर थाना पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि मृतक पार्थो लोहार मजदूरी करता था। उसका किसी के साथ किसी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं था। उसके घर में वह और उसके बीमार पिता ही थे। बीते कल वह हंसी-खुशी सबसे से बात कर रहा था। वह इस तरीके का कदम उठाएगा। किसी ने कभी सोचा नहीं था।