सिलीगुड़ी, 8 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर के बांसबाड़ी इलाके में एक कलयुगी पति द्वारा अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का नाम लक्ष्मी दे (45) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार शाम को सुजय दे शराब के नशे में घर आकर अपनी पत्नी लक्ष्मी दे पर हमला किया। आरोप है कि तभी पत्नी खुद को बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो सुजय दे ने उसका पीछा कर सड़क पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।