सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। धारदार हथियार से एक दोस्त पर हमला करने का आरोप दूसरे दोस्त के खिलाफ उठे। यह घटना आज सिलीगुड़ी शहर के पूर्व फकदईबाड़ी के फॉरेस्ट्र संलग्न इलाके में घटी है। बताया गया है कि घायल का नाम विश्वजीत बर्मन (16) है।
विश्वजीत अपने दोस्तों के साथ इलाके में अड्डा मार रहा था। तभी नशे में धुत विश्वजीत और प्रभात में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि प्रभात ने अचानक तेज ब्लेड से विश्वजीत की गर्दन पर वार कर दिया। घटना के बाद विश्वजीत जमीन पर गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों उसे बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दूसरी ओर,घटना की खबर मिलते ही आसीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी गई है।