सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)।100 दिन का काम,आवास योजना का बकाया लेने के लिए आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक दिल्ली के लिए रवाना हुए है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कोलकाता जाएगे।। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होगे। वे 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्र के खिलाफ धरने में शामिल होंगे।
इस धरना कार्यक्रम का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष, आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मदन भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के सदस्य काजल घोष समेत अन्य नेताओं ने आज एनजेपी स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों को भोजन और पानी वितरित किया।
इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि100 दिन का बकाया लेने के लिए कई बार दिल्ली दरबार में आवेदन दिया गया है। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं मिला है। इसलिए इस बार बकाया लेने के लिए दिल्ली में आंदोलन किया जा रहा है।बकाया पैसा। हमारे 22 ग्राम पंचायतों से लगभग 500 तृणमूल नेता और कार्यकर्ता-समर्थक दिल्ली जा रहे हैं।