सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में ससुराल के सामने एक गृहवधू के धरने को लेकर बीते शाम माहौल काफी गर्म हो गया। स्थिति को नियंत्रण करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इतना ही नहीं इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। जिसमें 5 पुरुष और 4 महिला शामिल है। यह घटना सिलीगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा अंतर्गत तुलाकाटा जोत की है।
जानकारी के अनुसार बागडोगरा कॉलेज में पढ़ने के दौरान रीना सरकार (सिंघो) नामक एक युवती के साथ माटीगाड़ा तुलाकाटा जोत के रहने वाले ज्योतिर्मय सिंघो का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। चार वर्ष तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही गृहवधू को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, उसके पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया। आखिरकार, अपने अधिकार के लिए रीना ने ससुराल वालों के घर के सामने धरना शुरू कर दिया। लगातार 5 दिनों के धरने के बाद भी जब समस्या का हाल नहीं हुआ। तब रीना के मायके वालों के साथ ही पड़ोसियों ने बीते शाम राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर विरोध जताया। इसके बाद रीना एवं उसके परिवार और आस पड़ोस के लोगों ने ससुराल के गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। खबर मिलते ही स्थिति को सम्भालने पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोप है कि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। इस दौरान पुलिस के वाहन में भी हमला करने का आरोप है। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। साथ ही गृहवधू रीना सरकार के साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस विषय में गृहवधू रीना ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ अन्याय कर रही है। पिछले पांच दिनों से जब वो धरना प्रदर्शन कर रही थी। तब पुलिस नहीं आयी। लेकिन आज अपने अधिकार के लिए लड़ायी शुरू करते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।फिलहाल, पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
ससुराल के सामने धरना दे रही गृहवधू की प्रदर्शन को लेकर माहौल गर्म, गृहवधु के साथ ही 9 गिरफ्तार
26
Jul
Jul