सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर (नि.सं.)। हम अक्सर गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हैं। लेकिन इस तरह की आदत महंगी पड़ सकती है। आप उन ठगों के जाल में फंस सकते हैं, जो फर्जी कस्टमर केयर नंबर की आड़ में लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए वे यह तरीका अपना रहे हैं। ऐसे ही एक ठगी का शिकार सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली के निवासी अमित अग्रवाल हुए है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अमित अग्रवाल का फ्रिज खराब हो गया था। उन्होंने एक नामी कंपनी से फ्रिज खरीदा था। फ्रिज खराब होने पर उन्होंने इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। इस दौरान उन्होंने इंटरनेट पर एक फर्जी कंपनी की वेबसाइट के जरिए कस्टमर केयर प्रतिनिधियों से संपर्क किया। इसके बाद कस्टमर केयर प्रतिनिधि उनके घर फ्रिज की मरम्मत करने आए। आरोप है कि रूपये लेेने के बाद भी उनका फ्रिज ठीक नहीं हुआ।
इसके बाद उन्होंने फ्रिज बनाने वाली कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुए है। फ्रिज की मरम्मत करने आए युवक को आज उन्होंने सिलीगुड़ी पुलिस को हवाले किया।