सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। बिहार पुलिस ने प्रधान नगर थाने की संयोगिता से बिहार में ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सिलीगुड़ी के चंपासाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने के 9 तारीख को बिहार के दरभंगा जिले के थाने में एटीएम से रूपये निकासी की सहायता के नाम पर लोगों के साथ कुछ युवकों ने धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान बिहार पुलिस ने जब मोबाइल टॉवर लोकेशन की जांच की तो पुलिस को तीन संदिग्ध का नंबर मिला।
जिसके बाद पुलिस ने उक्त नंबरों की पूरी जानकारी निकाली तो उसका लोकेशन सिलीगुड़ी दिखा।इसके बाद दरभंगा पुलिस की एक विशेष टीम आज सिलीगुड़ी पंहुचा। जिसके बाद बिहार पुलिस ने प्रधान नगर थाना के साथ मिलकर चंपासाड़ी इलाके स्थित एक त्रिवेणी होटल में छापा मारकर तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तीनों आरोपी के नाम सनी कुमार, राजीव कुमार और राहुल राज है। इसके बाद आज तीनों आरोपी को बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार रवाना हो गई।