सिलीगुड़ी, 9 नंवबर (नि.सं.)। ठंड के मौसम को देखते हुए डीएचआर अपनी जॉय राइड यात्रा को शुरू करना चाहती है।लेकिन डीएचआर जॉय राइड को शुरू करने के लिए राज्य सरकार के हरी झंडी के इंतजार में बैठी हुई है।
डीएचआर का कहना है कि उन लोगों की ट्रेन से लेकर, बोगी कोच,एवं ट्रैक सभी तैयार हैं। लेकिन राज्य सरकार कीतरफ से अब तक पर्यटक को लेकर डिमांड और हरी झंडी नही मिली है।इसलिए वे लोग राज्य सरकार के निर्देश के इंतजार में बैठे हुए हैं।
आज उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे के जीएम (जनरल मैनेजर ) संजीव राय और एडीआरएम के साथ टॉय ट्रेन और रेलवे ट्रैक की वर्तमान में क्या स्थिति है।इसका मुआयना करने के लिए सुकना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।सुकना से शुरू कर रंगटग तक टॉय ट्रेन के माध्यम से मुआयना किया।
इस अभियान के दौरान जीएम संजीव रॉय ने बताया कि भू-स्खलन के कारण अभी वर्तमान समय में एनजेपी से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन पर इस सेवा को शुरू नहीं किया जा रहा है। क्योंकि पहाड़ के कई जगहों पर भू-स्खलन हुए जिनका मरम्मत का काम अभी चल रहा है। मरम्मत काम पूरा हो जाने के बाद स्थिति अनुसार इस परिसेवा को भी शुरू किया जाएगा।
जीएम संजीव राय ने कहा कि राज्य सरकार अगर जॉय राइड परिसेवा को पर्यटकों के लिए शुरू करने की अनुमति देती है तो डीएचआर 25 से 30 प्रतिशत पर्यटक को लेकर जॉय राइड शुरू करेंगी।फिलहाल, हमने इस संबंध में जिलाशासक से अपील की है। लेकिन उन्होंने अभी तक कोई हरी झंडी नहीं दी है। हालांकि, उन्होंने कोशिश करने की आश्वासन दिया है।