सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल अपनी 75वीं वर्षगांठ भव्य समारोह के माध्यम से मनाने जा रहा है। पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीनबंधु मंच पर स्कूल बच्चों को फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा बाघाजतिन पार्क में छौ नृत्य और हिमालयन स्नो लायन नृत्य भी आयोजित किये जायेगे। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में अदिति मुंशी, जयति चक्रवर्ती, लग्नजीता चक्रवर्ती, राघव चटर्जी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम 2 जनवरी से शुरू होगा।
2 जनवरी को बाघाजतिन पार्क में विभिन्न समुदायों के विशेष नृत्यों के साथ अदिति मुंशी का कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे। 3 जनवरी को गर्ल्स स्कूल के सामने रंगारंग प्रभात फेरी होगी। इसके बाद शाम को जयती चक्रवर्ती का कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही 4 जनवरी शाम को लग्नजीता चक्रवर्ती का भी कार्यक्रम है।
5 जनवरी को राघव चटर्जी का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा स्कूल में चित्राकंन प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिताएं भी होंगी। आज सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल के संचालन समिति के अध्यक्ष गौतम देव ने कार्यक्रम व विभिन्न मुद्दों को लेकर आज एक पत्रकार सम्मेलन की।