सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इस सीट के लिए पांच सितंबर को उपचुनाव होगा।वहीं, आज केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे है। वह आज कोलकाता से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे। इस दौरान हवाईअड्डे पर मतुआ समुदाय और भाजपा नेताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह मतुआओं के साथ बैठक करने के अलावा धूपगुड़ी में प्रचार करने आये हैं। जीत को लेकर 100 फीसदी आशावादी हूं। उत्तर बंगाल में हमारे नतीजे अच्छे रहे है और इस बार भी हमें बेहतर नतीजे मिलेंगे। उन्होंने जादवपुर घटना में राज्य की शिक्षा व्यवस्था की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की बदहाली का मुख्य कारण शिक्षा व्यवस्था है। ये इस सरकार से सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है।