धुपगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से धूपगुड़ी गर्ल्स कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे पुरुष आवासिकों का स्वाब (लार) संग्रह करना शुरू किया गया है। कुछ दिनों से पुरूष आवासिकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन लोगों का स्वाब टेस्ट नहीं किया जा रहा है।उन लोगों ने आरोप लगाया था कि केवल महिलाओं के स्वाब स्टेट किए जा रहे है।
हालांकि, गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली। इसके बाद आज सुबह धूपगुड़ी गर्ल्स कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर के पुरूष आवासिकों के स्वाब संग्रह शुरू किये गये है।