धूपगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। धूपगुड़ी ब्लाॅक अंतर्गत गधेयारकुटी ग्राम पंचायत के गारियालटारी इलाके से 10 फुट लंबा एक अजगर बरामद किया गया है।बताया गया है कि आज सुबह एक स्थानीय निवासी ने कचु बागान में उक्त अजगर को देखा।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोग इकट्ठा होने लगे। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।खबर मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया। वन विभाग के अनुसार अजगर को गधेयारकुटी बिट जंगल में छोड़ा दिया जाएगा।