धूपगुड़ी,25 फरवरी (नि.सं.)। डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे फालाकाटा-धूपगुड़ी के बीच सोनातला हाट में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक ओवरलोडिंग डंपर फालाकाटा से धूपगुड़ी की ओर जा रहा था।तभी विपरित दिशा से एक स्कूटी से उक्त महिला समेत एक अन्य लोग फालाकाटा की आ रहे थे।
इस दौरान डंपरके अचानक दाईं ओर आने से स्कूटी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी। इसके चलते स्कूटी में सवार महिला सड़र पर गिर गयी और डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना के बाद लापरवाह डंपरों की आवाजाही को रोकने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।