धूपगुड़ी, 15 फरवरी (नि.सं.)। कुम्हारटोली में जमीन विवाद को लेकर कुम्हारों ने सरस्वती पूजा से पहले धूपगुड़ी में मूर्तियों की बिक्री का बहिष्कार करने का आह्वान किया।इसके चलते शिक्षण संस्थानों से लेकर घर की पूजा के लिए मूर्तियों को खरीदने के आये लोगों को मूर्ति लिये बिना खाली हाथ वापस लौटना खाली पड़ा।
बताया गया है कि गुरुवार दोपहर कुमलाई ब्रिज के पास एक मूर्ति बनाने और मूर्ति बेचने का बाजार लगाया गया था। इस बाजार का नाम धूपगुड़ी के कुमोरटुली रखा गया था। इसके बाद इलाके के स्थानीय निवासियों ने उक्त जमीन पर दुकान करके व्यापार करने की मांग की। वहीं, इसे लेकर विवाद शुरू हुआ।दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही धूपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।
आज सुबह विधायक ने दोनों पक्षों लेकर एक बैठक की। बैठक में कोई हल नहीं निकलने के कारण कुम्हारों ने मूर्तियों की बिक्री का बहिष्कार करने का फैसला किया।कुम्हारों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बृहद आदोंलन करेंगे।