धूपगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। वन विभाग ने धूपगुड़ी में अभियान चलाकर लाखों रुपये की चोरी की शॉल की लकड़ियां बरामद की है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रो के आधार पर जलपाईगुड़ी वन विभाग के मोराघाट रेंज के वन कर्मियों ने धूपगुड़ी नगर पालिका अंतर्गत 2 नंबर वार्ड के कमातपाड़ा इलाके में मंलग सरकार नामक एक व्यक्ति के घर अभियान चलाया और लाखों रुपये की चोरी की लकड़ियां बरामद की।
वनकर्मियों के अनुसार डुआर्स के विभिन्न जंगलों से पेड़ों को काटकर उक्त लकड़ियों को वहां इकट्ठा करके रखा गया था। हालांकि, वनकर्मियों के आने की भनक मिलते ही लकड़ी तस्कर मंगल सरकार फरार हो गया। बरामद लकड़ियों मोराघाट रेंज कार्यालय ले जाया गया है।
इस संबंध में मोराघाट रेंज के रेंज ऑफिसर राजकुमार पाल ने कहा कि धूपगुड़ी 2 नंबर वार्ड स्थित मंगल सरकार के घर से शाॅल की लकड़ियों को बरामद किया गया है। बरामद लकड़ी की बाजार कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। अदालत ने मंगल सरकार के नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।