धूपगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। धूपगुड़ी के झुमुर इलाके में मछली से लदी एक लाॅरी व एक टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गये। बताया गया है कि मछलियों से लदी एक लॉरी आंध्रप्रदेश से असम की ओर जा रही थी।
तभी एक टैंकर के साथ लाॅरी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना के बाद मछली से लदी लॉरी अनियंत्रित होकर झुमुर नदी में गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मछली को लूटने के लिए इलाके में भीड़ इकट्ठा करने लगे। वहीं, घायलों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि लॉरी के खलासी अभी भी लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।