धूपगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। धूपगुड़ी में मोबाइल की दुकान में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि शुक्रवार रात को धूपगुड़ी के 2 नंबर ब्रिज संलग्न बाजार स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की वारदात घटी।
आज सुबह जब दुकान का मालिक दुकान खोलने आया तो उसे घटना के बारे में उसे पता चला। बदमाशों 60 से 70 हजार रुपये का मोबाइल फोन पर अपना हाथ साफ किया है। साथ ही बदमाशों ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया है।
घटना के बाद दुकान के मालिक सुमित कुमार पाल ने धूपगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस शिकायत के आधार पर घटना की जांच में जुट गयी है।