सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना मेें जान गवाने वाली सिलीगुड़ी की नाबालिगा के परिवार वालों से आज मंत्री अरुप विश्वास और गौतम देव ने मुलाकात की है।
वहीं, इस घटना में घायल हुए उक्त नाबालिगा के दादा और दादी से भी दोनों मंत्रियों ने मुलकात की और उनका हालचाल जाना। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नाबालिगा के परिवार को 2 लाख 50 हजार रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का चेक भी सौंपा। ज्ञात हो कि मंगलवार रात को धूपगुड़ी जलढाका ब्रिज के पास दो वाहनों पर एक बोल्डर से भरा ट्रक पलट गया था। इस घटना मेें कोयल की मौत हो गयी थी। वहीं, कोयल के दादा और दादी घायल हो गए थे।
मंत्री अरूप विश्वास और गौतम देव ने आज घटना में मारे गए 14 लोगों के परिवारों को 2 लाख 50 हजार रुपये का चेक सौंपा।इसके साथ ही घायलों को भी चेक सौंपे जा रहे हैं। मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि मैंने धूपगुड़ी में दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की है। दुर्घटना में घायलों से भी मुलाकात की है। पीड़ितों के परिवार वालों को वित्तीय अनुदान दिये जा रहे है। आगे उन्होंने कहा कि वे उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज में भर्ती अन्य घायलों के साथ भी मुलाकात करेंगे।