सिलीगुड़ी 21 जनवरी (नि.सं.)। धूपगुड़ी सड़क दुर्घटना में सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 20 नंबर वार्ड की रहने वाली कोयल बर्मन की भी मौत हो गई है। 14 वर्षीय कोयल अपने दादा के साथ एक बहुभोज समारोह में जा रही थी। कौन जानता था कि वह कभी घर नहीं लौट पायेगी।
आठवीं कक्षा की छात्रा कोयल अपनी पढ़ाई के अलावा एक एथलीट थी। वह जिला स्तर पर कबड्डी खेल में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। केवल पढ़ाई ही नहीं उसे नृत्य करना भी पसंद था। स्कूल या पड़ोस में किसी भी कार्यक्रम में नृत्य करके सभी का मनोरंजन करती थी। वह कई लोगोें की आंखों का तारा थी। ज्ञात हो कि मंगलवार रात को धूपगुड़ी जलढाका ब्रिज के पास एक पत्थरों से लदा ट्रक दो वाहनों पर पलट गया था।
इस घटना में कोयल की मौत हो गयी थी। कोयल के दादा और दादी अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है। इस घटना के बाद से कोयल के परिवार सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है। कोयल की मां पिंकी बर्मन ने कहा कि कोयल को बचपन से ही खेलना पसंद था। उसका सपना था कि वह एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगी। लेकिन उसका सपना सपना ही रह गया।
दुखद हादसे में कोयल की मौत की खबर सामने आते ही पुरा परिवार और दोस्तों में शोक का माहोल है। वहीं आज सुबह अशोक भट्टाचार्य ने कोयल के परिवार वालों के साथ मुलाकता की और उन्हें सांत्वना दी। कोयल एक उभरती खिलाड़ी थी और उसका असामयिक निधन पूरे शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण की बात है।