धुपगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में 13 की मौत, सौरव चक्रवर्ती मिले घायलों से 

धुपगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलढाका नदी के निकट हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग 9:15 बजे कोहरे की धुंध के कारण एक बोल्डर से लदा लोरी से दो अन्य वाहन टकरा गए। इस घटना में 13 लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल हो गए है। खबर मिलते ही घटनास्थल पर धूपगुड़ी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना में  जान गवाने वाले और घायल सभी लोग उदलाबाडी संलग्न मयनागुड़ी और डामडिम सलग्न चोर चूड़ाभांडार के निवासी बताए गए है।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार चोर चूड़ाभांडार से तीन बरातियों की गाड़ी धुपगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी मयनताला इलाके में विपरीत दिशा से आ रही एक बोल्डर से भरी लॉरी ने सबसे पहले एक वाहन को टक्कर मारा। इसके बाद अनयंत्रित लॉरी ने पीछे से आ रही अन्य दो वाहनों पर जा कर पलट गई। इस घटना में मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है।
दूसरी ओर 18 लोग घायल हो गए।  दूसरी तरफ आज अलीपुरद्वार के विधायक सौरव चक्रवर्ती घायलों को देखने के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि वे दुर्घटना में मारे गए और घायल लोगों के परिवारों ले साथ है। 

उन्होंने ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री को दी है।  वहीं, प्रधानमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो लाख और घायलों को पंचास हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *