धूपगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। धूपगुड़ी विधानसभा के संयुक्त मोर्चा के वामपंथी उम्मीदवार प्रदीप कुमार राय ने आज धूपगुड़ी सुपर मार्केट परिसर में चुनाव प्रचार किया। वह सुबह 5 बजे चुनाव प्रचार करने के लिए निकले है।
उन्होंने व्यवसायियों, किसानों समेत बाजार में आने वाले आम लोगों के साथ बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं। प्रदीप कुमार राय ने कहा कि आम लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सुबह से ही हम सुपर मार्केट परिसर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस दौरान वहां के किसानों ने हमें उनके समस्याओं के बारे में बताया। धूपगुड़ी एक कृषि क्षेत्र है। इसके बावजूद भी किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है। वहीं, किसी भी सरकारी सुविधा को प्राप्त करने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
