जलपाईगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों को उचित परिसेवा नहीं मिल रही हैं।ऐसे से ही आरोप मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने लगाये है।
आरोप है कि अस्पताल से इंजेक्शन देने की बात होने के बावजूद भी उन्हें अस्पताल से इंजेक्शन नहीं मिल रहे है। बाध्य होकर मरीजों को बाहर के दुकानों से इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है। जिसके चलते रोगी और उनके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या को स्वीकार किया है। इंजेक्शनों की आपूर्ति नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।जलपाईगुड़ी जिला सदर और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट हैं।इन दोनों यूनिटों में सैकड़ों मरीजों की डायलिसिस पूरी तरह से निःशुल्क की जाती है।
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के मरीज अस्पतालों पर निर्भर हैं।मजबूर होकर कई लोगों को एक-डेढ़ हजार रुपये देकर इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है। वहीं, मरीज और उसके रिश्तेदारों ने इंजेक्शन न मिलने पर क्षोभ प्रकट किया है। डायलिसिस यूनिट के एक टेक्नीशियन सुशांत दे ने कहा कि कई दिनों से इंजेक्शन नहीं आ रही है। हमने उच्च प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है।