दिव्यांग का प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी नहीं मिल रही सरकारी मदद, फूलबाड़ी के रघुनाथ राय भीख मांगने पर मजबूर

राजगंज, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। राजगंज के फूलबाड़ी के पूर्व धनतला के निवासी रघुनाथ राय दिव्यांग है। ट्राई साइकिल के सहारे भीख मांगकर किसी तरह अपना संसार चला रहे हैं।उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है।


बताया गया है कि रघुनाथ राय की पत्नी के अलावा एक बच्चा भी है।उन्होंने कहा कि जब वह केवल सात साल के थे तो उन्हें टाइफाइड बुखार हुआ था। इस बुखार के कारण वह अपने दोनों पैर खो दिए थे।

उनके पास 75 प्रतिशत दिव्यांग का प्रमाणपत्र भी है।लेकिन आज तक उन्हें दिव्यांग का भत्ता नहीं मिला है। कुछ साल पहले निजी कंपनी द्वारा दिये गये ट्राई साइकिल से भीख मांगकर किसी तरह अपना दिन गुजार रहे है। अब तो उनका यह ट्राइसाइकिल लगभग खराब हो चुकी है।


एक स्थानीय शिक्षक उज्ज्वल रहमान ने कहा कि उनके पास दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र होने के बावजूद सरकारी मदद नहीं मिल रही है।हमने लॉकडाउन के दौरान जितना संभव हो सके उतना मदद की है।उन्होंने सरकारी या निजी सरकारी संगठन से उनकी ममद करने केे लिये गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişJOJOBETjojobet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasibom canlı casinohttps://casibom-resmi-girisi.com/