फीफा वर्ल्ड कप 2022ः अब मिठाइयों पर भी देखने को मिल रहा फुटबाल वर्ल्ड कप का खुमार

सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (नि.सं.)। फीफा विश्व कप अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस का सामना दो बार की विजेता अर्जेंटीना से कतर के लुसैल स्टेडियम में होगा। कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप को लेकर दुनिया भर में काफी उत्साह है।


वहीं, फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर सिलीगुड़ी शहर में भी उत्साह चरम पर हैं। इधर,लोगों पर विश्वकप का गहरा रंग चढ़ा हो तो भला मिठाइयां इससे अछूती कैसे रह सकती हैं? यही वजह है कि इस समय सिलीगुड़ी में मिठाई की दुकन में अर्जेंटीना के रंग वाले रसगुल्ले और लैंगचा मिठाई दुकान में बिक रहा है।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले को ध्यान में रखते हुए एनजेपी नेताजी मोड़ संलग्न एक मिठाई दुकान में अर्जेंटीना के रंग वाले रसगुल्ले और लैंगचा बेचे जा रहे है। अर्जेंटीना के फैंस सुबह से ही मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदते नजर आ रहे हैं। दुकान को नीले और सफेद रंग के गुब्बारों और अर्जेंटीना की जर्सी से सजाया गया है। इतना ही नहीं दुकान की दीवारों पर लियोनेल मेसी के फुटबॉल खेलते हुए तस्वीरों से लगाई गई है।


यह मिठाई अर्जेंटीना के फैंस के लिए बनाई गई है। उक्त रसगुल्ले और लैंगचा की कीमत 20 रूपये रखी गई है। 500 से 700 रुपये रसगुल्ला और लैंगचा मिठाई बनाई गई है। मिठाई व्यवसायी ने कहा कि यदि परिणाम अच्छा रहा तो रात को फिर से मिठाई बनाई जायेगी। इस संबंध में दुकान के मालिक राजीव घोष ने कहा कि मेसी का मतलब फुटबॉल का जुनून है। यह मेसी का आखिरी विश्व कप है। हम अर्जेंटीना के समर्थक हैं। उन्हें उम्मीद है कि अर्जेंटीना विश्व कप जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *