सिलीगुड़ी,23 फरवरी (नि.सं.)। दीदी के बोलो कार्यक्रम में फोन कर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी हासिल हुई। यह वाख्या 46 नंबर वार्ड के चंपासारी निवासी शुभंकर सरकार के साथ हुआ है। शुभंकर के पिता सुधांशु सरकार जलदापाड़ा में टूरिज्म विभाग में नौकरी करते थे, लेकिन वर्ष 2015 में उनकी मौत हो गई। सुधांशु की मौत के बाद परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस विषय को लेकर शुभंकर ने अगस्त महीने के 2019 में दीदी के बोलो पर फोन किया था। मंत्री ने बताया कि उस युवक के समस्या को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उसे यह नौकरी दिया है।
आज मैंनाक टूरिस्ट लॉज में मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र तथा अपॉइंटमेंट लेटर शुभंकर को सौंप दिया गया। वहीं,इस नौकरी को पाकर शुभंकर ने भी मीडिया के सामने खुशी जाहिर की है।शुभांकर को यह काम कॉम्पेंसेशन ग्राउंड में मिला।