सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)।’दीदी के बोलो’ पर कॉल करने के 24 घंटे के भीतर भोजन उपलब्ध होने से बालुरघाट की रहने वाली पूर्णिमा विश्वास व अन्य एक परिवार काफी खुश है।
बोरो चेयरमैन रंजनशील शर्मा ने स्वयं यह खाद्य सामग्रियां इन परिवारों तक पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार तीन महीने पहले ही बालुरघाट से सिलीगुड़ी आये थे।सिलीगुड़ी आने के बाद वे वार्ड नंबर 36 के निरंजन नगर में किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन लॉकडाउन के कारण दोनों परिवार बेरोजगार हो गये। इसके चलते वे काफी समस्या में पड़ गए । अपनी सहायता के लिए दोनों परिवारों ने मुख्यमंत्री के ‘दीदी के बोलो’ में फोन किया।
दोनों परिवारों ने शुक्रवार को “दीदी के बोलो” में कॉल किया था। उच्च अधिकारीयों के माध्यम से इसकी जानकारी सिलीगुड़ी नगरनिगम के वार्ड नंबर 37 के पार्षद व 5 नंबर बोरो चेयरमैन रंजनशील शर्मा को दी गयी। जिसके बाद शनिवार की सुबह रंजनशील शर्मा ने दोनों परिवारों के घर में खाद्य सामग्रियां पहुंचायी।
रंजनशील शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही वे 37 और 38 नंबर वार्ड में लगभग पांच से सात सौ बच्चों के लिए टिफिन की व्यवस्था कर रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन लगभग डेढ़ हजार जरूरतमंदों को भोजन करवा रहे है। आगे उन्होंने कहा कि “दीदी के बोलो” में फोन कर खाद्य सामग्रियां मिलने से उक्त दोनों परविार काफी खुश है।