सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के विधायक तथा जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन खगेश्वर राय और तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला महिला सभानेत्री नुसरत जहान को ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा।
डाबग्राम 2 अंचल अंतर्गत जाबराभिटा इलाके में पेयजल, नाले और राशन से जुड़े मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने डाबग्राम 2 अचंल अंतर्गत ठाकुरनगर इलाके में अनुकुल ठाकुर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे कार्यक्रम में निकले।
जाबराभिटा इलाके में विधायक और महिला सभानेत्री को देख निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। निवासी ने विभिन्न समस्याओं व सरकारी सेवाएं नहीं मिलने पर क्षोभ प्रकट किया।
एक स्थानीय निवासी ने कहा हम बीस साल से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा बारिश के दौरान तीन-चार महीने पानी में रहना पड़ता है। आज जब विधायक इलाके पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
वहीं,विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मैंने इस कार्यक्रम में लोगों की कमी की शिकायत सुनी। मैं इसे जल्द दूर करने का प्रयास करूंगा।