राजगंज,5 जनवरी (नि.सं.)। "दीदीर सुरक्षा कवच" को लेकर राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने एक पत्रकार सम्मेलन की है। आज राजगंज के बेलाकोवा में देवी चौधरानी सभाकक्ष में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, राजगंज ब्लॉक तृणमूल यूवा कांग्रेस के अध्यक्ष तुषारकांति दत्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। 15 परियोजनाओं का लाभ लोगों को सही तरीके से मिल रहा है। इसके लिए यह कार्यक्रम है। 11 जनवरी से दीदीर दूत राजगंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जाएंगे। जो लोग लाभ से वंचित हैं, वे दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत इस लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।