दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान सभाधिपति अरुण घोष ने आम लोगों की सुनी शिकायत 

नक्सलबाड़ी, 29 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम में जाकर लोगों से बात किया। आज सभाधिपति अरुण घोष दीदी का दूत बनकर नक्सलबाड़ी के मनीराम इलाके में पहुंचे। इस दौरान वह सबसे पहले मीरजांगला इलाके का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायत को सूना। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभाधिपति से जय जोहार परियोजना नहीं मिलने की शिकायत की।


इसके बाद सभाधिपति जाबरा क्षेत्र में जीटीए विश्वकर्मा बोर्ड के आवास पर पहुंचे। जहां भी उन्होंने आम लोगों के शिकायत को सूना। शिकायत सुनने के बाद सभाधिपति ने जीटीए सभाषद से फोन पर बात किया।इसके बाद सभाधिपति बेलगाछी हिंदी हाई स्कूल पहुंचे। उन्होंने उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों से बात कर स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, सभाधिपति ने मीरजांगला स्थित चर्च में प्रार्थना की और बाद में संतोषी माता मंदिर में पूजा अर्चना भी किया।

सभाधिपति  अरुण घोष ने कहा कि आम लोगों की समस्याएं सुन रहा हूं। जिससे पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। वहीं, इन सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARSJOJO