दिहाड़ी मजदूरों की मदद हेतु “गुंज” ने बढ़ाया हाथ

सिलीगुड़ी, 29 मई। लॉकडाउन के कारण दिन मजूरी करने वाले बेरोजगार हो गये है। जिस वजह से एक स्वयंसेवी संस्था “गुंज” ने इनके तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया है। आज गुंज की ओर से अशीघर पंचायत के फकदईबाड़ी के नीचपाड़ा के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य किए गए थे।


जिसके बदल में सभी को खाद्य सामग्रियां दी गयी। आज इलाके के सैंकड़ों परिवारों को खाद्य सामग्रियां दी गी है।  स्वयंसेवी संस्था “गुंज” के एक सदस्य रणवीर तालुकदार ने कहा कि हम पिछले कुछ दिनों से जरूरतमंदों के सेवा में जुटे हुए है।

विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के नाम दर्ज कर उससे इलाके में विकास मूलक कार्य कराने के बाद उन्हें खाद्य सामग्रियां देते है। आज सभी को 15 किलो चावल, 2 किलो दाल, सोयाबीन, तेल, मसाले और अन्य खाद्य सामग्रियां दी गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis Yeni