बदहाल जाबराविटा अंडरपास! विधायक शिखा चटर्जी की भूमिका पर स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

सिलीगुड़ी, 20 जनवरी(नि.सं.)। जाबराविटा अंडरपास की बदहाल स्थिति को लेकर इलाके में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। इस मुद्दे पर डाबग्राम–फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी की भूमिका को लेकर स्थानीय लोगों ने खुलकर नाराजगी जताई है।


स्थानीय निवासियों के अनुसार, जाबराविटा अंडरपास लंबे समय से जर्जर हालत में है। सर्दी और गर्मी के मौसम में किसी तरह आवाजाही हो जाती है, लेकिन बरसात आते ही हालात बेहद भयावह हो जाते है। अंडरपास में पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

इलाका वासियों का कहना है कि इस अंडरपास में अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, यहां तक कि जानलेवा हादसे भी हुए है। समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर कई बार सड़क अवरोध भी किया गया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गई।


आरोप है कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद विधायक शिखा चटर्जी की सक्रिय भूमिका नजर नहीं आती है। अंडरपास की बदहाली हो या अन्य नागरिक समस्याएं, किसी भी मामले में उन्हें क्षेत्र में मौजूद नहीं पाया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक को केवल मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर ही देखा जाता है, जबकि जमीनी स्तर पर इलाके की समस्याओं के समाधान में उनकी कोई उपस्थिति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *