सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (नि.सं.)। दिलीप घोष की तस्वीर पर थूक फेंकनेे के लेकर राजनीति माहौल काफी गर्म हो गया है। वहीं, भाजपा की ओर से इस घटना की तीव्र निंदा की है।आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सिलीगुड़ी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिये आये हैै।
वह बाघाजतिन पार्क में एक विशाल जन समावेश को संबोधित करेंगे। इस लिये बाघानतिन पार्क के विभिन्न जगहों पर दिलीाप घोष की तस्वीर लगाई गयी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उक्त तस्वीर थूक कर दिलीप घोष का अपमान किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता है।दूसरी ओर,भाजपा के सिलीगुड़ी जिला महासचिव राजू साहा ने सीधे तृणमूल कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस रात के अंधेरे में ऐसी काम करती है।यह घटना बेहद निंदनीय है। वे लोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।