रायगंज,24 फरवरी (नि.सं.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए।इस दौरान रायगंज के सांसद तथा केंद्रीय नारी एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, भाजपा के उत्तर दिनाजपुर के जिला अध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा रायगंज शहर के सिलीगुड़ी मोड़ से शुरू हुई और मोहनबाटी, महात्मा गांधी रोड, विद्रोही मोड़, रासबिहारी मार्केट, देवीनगर होते हुए कस्बा मोड तक तक गई।