सिलीगुड़ी,23 अक्टूबर (नि.सं.)। दिनहाटा में फाइट नहीं होगी, हम जीतेंगे। बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश युवा अध्यक्ष सायनी घोष ऐसे ही बात कही। वह कूचबिहार में दिनहाटा उपचुनाव के प्रचार के लिए आज सुबह कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरी है।
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कायकार्ताओं ने सायनी घोष का भव्य स्वागत किया। सायनी घोष ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं एक कर्मीसभा करूंगी। लेकिन मुझे उपचुनावों से शुरुआत करनी पड़ रही है। मुझे पश्चिम बंगाल के लोगों का प्यार मिला है। अगर उत्तर बंगाल के लोगों का प्यार मिलता है तो आने वाले दिनों में भी विकास की प्रवृत्ति जारी रहेगी।