जलपाईगुड़ी,30 मई (नि.सं.)। तीन दिन बाद आखिरकार हाथी के शावक का शव बरामद कर लिया गया है। बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ स्क्वायड के वनकर्मियों ने सोमवार सुबह रेड बैंक और डायना चाय बागान के बीच के जंगल से हाथी के शावक का शव बरामद किया।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को बनारहाट ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी चाय बागान इलाके में एक हाथी के शावक की मौत हो गई थी। शावक के शव को बरामद करने पहुंचे वनकर्मियों को बांधा का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अपने बच्चे के शव को लेकर मां हाथी कई बागानों में घूमती रही। इसके बाद वह रेड बैंक और डायना चाय बागान इलाके के एक जंगल में अपनी सूंड से अपने मृत बच्चे लेकर आई। तब से मां हाथी अपने बच्चे को पल भर के लिये अपने पास से नहीं हट रही है।
इस तरह की दृश्य देख वन अधिकारी स्तब्ध हो गये। आखिरकार आज सुबह मां हाथी अपने बच्चे के शावक को छोड़कर कुछ दूर चली गई। तभी हस्ति शावक के शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।