सिलीगुड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत पूर्वांचल इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां दिनदहाड़े स्कूल से आ रही एक बच्ची को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप एक रिक्सा चलाक पर लगा है। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर प्रधान नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल की 5 वीं कक्षा की छात्रा स्कूल की छूट्टी होने के बाद घर जा रही थी। इसी क्रम में छात्रा के घर पूर्वांचल इलाके से कूछ दूरी पर एक रिक्सा चालक मिला। जिसने छात्रा को रोक कर उसकी आंखों के बारे में पूछने लगा। आरोप है कि इसके बाद रिक्सा चालक ने बच्ची को हल्दीबाड़ी ले जाकर उसके आंख का इलाज करवाने की बात कही। जिसके बाद बच्ची डरी सहमी घर पहुंची और मां को इस संदर्भ में बताई। इसके बाद पूरे पूर्वांचल इलाके में बच्ची को अपहरण करने की खबर आग की तरह फैल गई।
जिसके बाद स्थनीय लोगों ने रिक्सा चालक को पकड़कर प्रधान नगर थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रिक्सा चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। इधर, घटना के बाद से इलाके के लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आये।