राजगंज, 16 अगस्त (नि.सं.)। ‘खेला होबे दिवस’ के अवसर पर राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के क्लबों को फुटबॉल सौंपी। आज राजगंज ब्लॉक के श्रीसंघ क्लब मैदान में पंजीकरण संख्या वाले 160 क्लबों को दो-दो फुटबॉल उपलब्ध कराए गए।
खगेश्वर राय ने कहा कि आज खेला होबे दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमबंग युवा कल्याण विभाग की ओर से पूरे राज्य में पंजीकरण संख्या वाले क्लबों को फुटबॉल दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर हम निर्वाचन क्षेत्र के 160 क्लबों को फुटबॉल सौंपा है।