सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। राज्य सरकार ने अभी तक कोरोना की वजह से स्पा खोलने की हरी झंडी नहीं दी है। फिर भी सिलीगुड़ी में दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए कुछ स्पा खोले जा रहे है।
इसी की खबर के बाद आज पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी के सेबक रोड स्थित सिटी मॉल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस को देखते ही स्पा मालिक ने अपने कर्मचारीयों की मदद से दुकान की शटर गिरा लिया।
इस दौरान कई लोग स्पा के अंदर फंस गए तो कुछ निकलने में कामयाब रहा। हालांकि पानीटंकी चौकी की पुलिस ने इस दौरान अभियान चलाते हुए सिटी मॉल की दूसरी मंजिल पर स्पा खोलकर रखने के आरोप में एक महिला को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद महिल को कोरोना के दिशा-निर्देश को अनदेखी कर स्पा खोलने के आरोप में हिरासत में लेकर अपने साथ पानीटंकी चौकी ले गई।