सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। घर में पति से विवाद के बाद गृहिणी लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि गृहिणी तीन दिन से लापता है। जिससे परिजन चिंता में पर गए है।
मालूम हो कि एक फरवरी को माटीगाड़ा इलाके के रहने वाले नारायण मंडल और उनकी पत्नी लक्ष्मी राय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद लक्ष्मी घर छोड़कर एनजेपी के उदयनगर इलाके में अपनी एक दीदी के घर चली गई। जब नारायण मंडल अपनी पत्नी को लेने दीदी के घर पहुंचा तो पता चला कि वह सुबह घर से निकल गयी। इसके बाद पति ने अलग-अलग जगहों पर तलाश की गई, लेकिन गृहिणी नहीं मिली।
बाद ने पति ने एनजेपी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। नारायण मंडल और लक्ष्मी राय का एक बच्चा भी है। पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए सड़कों पर भटक रहा है।